क्या कारण है कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है?
क्या कारण है कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है? आज महिलाओं पर अनेक प्रकार के अपराध हो रहे हैं किसी को सामाजिक स्थल पर छेड़ा जाता है या किसी का शोषण होता है किसी पर एसिड फैका जाता है तो किसी के साथ मारपीट अपराधियों की ये कड़ी दिन पर दिन बढ़ रही है और यह अपराध कर कौन रहा है हमारे ही समाज में रहने वाले अमानवीय लोग।