इस वर्ष स्वयं को दें नए और बेहतर समाज का तोहफा
वक़्त अपने रफ़्तार से प्रगति पथ पर अग्रसर है। तारीखें बदलती जाती हैं,सप्ताह बदलते जाते हैं, फिर माह,फिर मौसम और साल भी बदल जाते हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2016 को विदा करने और वर्ष 2017 के आगाज़ का वक़्त भी आ गया। नववर्ष के खुशियों में चार-चाँद लगाने के लिए उपहारों की बात करते हैं। आइए इस बार अपने समाज को उपहार दें।