भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 क्या है, कब और क्यों लगाया जाता है?
अक्सर आपने देखा होगा है की कुछ धाराओ के साथ 34 लिखा होता है इसका क्या मतलब होता है, जैसे धारा 302/34, 307/34, 376/34 भारतीय दंड संहिता (IPC) इस 34 का मतलब हम आपको इस लेख द्वारा समझाते है, यह भी भारतीय दंड संहिता की एक धारा है, जब किसी 2 या 2 से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर सामान्य आशय से किसी आपराधिक कार्य को करते है तब अन्य धाराओ के साथ यह धारा जोड़ी जाती है।