अपील क्या है, व अपील कब और कौन से न्यायालय मे दायर की जा सकता है?
अपील क्या है, व अपील कब और कौन से न्यायालय मे दायर की जा सकता है? यदि कभी आपके विरुद्ध कोई निचली अदालत द्वारा कोई निर्णय पारित किया गया हो आप उस निर्णय से सहमत नहीं है, आपको लगता है की आपके साथ नाइंसाफी हुई है, तब आप उसी मामले को ऊपरी अदालत मे लेकर जा सकते है। कभी-कभी न्यायालय मे Over Burden या फिर जाने-अनजाने मे या भूल द्वारा भी न्यायधीश से कोई गलती हो जाती है…